हुवावे ने लांच किया फिटनैट ट्रैकर डिवाइस, 30 दिनों तक चलेगी बैटरी

  • हुवावे ने लांच किया फिटनैट ट्रैकर डिवाइस, 30 दिनों तक चलेगी बैटरी
You Are HereGadgets
Thursday, May 12, 2016-10:16 AM

जालंधर : चाइनीज टैलीकाॅम जायंट हुवावे ने हाॅनर वी8 स्मार्टफोन के साथ सस्ता फिटनैट ट्रैकर लांच किया है जिसका नाम हाॅनर बैंड ए1 है। यह स्मार्ट बैंड यूवी लाइट सैंसर के साथ आता है जो सूरज की रोशनी के ताप को मापता है। इस फिटनैस बैंड का मुख्य हाईलाइट इसकी बैटरी है। फिलहाल यह बैंड केवल चाइना में ही उपलब्ध है।

कम्पनी के दावे के मुताबिक हाॅनर बैंड ए1 की बैटरी 30 दिनों तक चल सकती है। आईपी57 सर्टिफाइड होने के कारण यह फिटनैस बैंड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। यह फिटनैस ट्रैकर लेदर और रबर के स्ट्राप के साथ आता है और इसकी कीमत लगभग 2,000 रुपए है।

हाॅनर बैंड ए1 में कोई डिस्प्ले तो नहीं लगी है लेकिन इसमें एलई़डी इंडिकेटर लगे हैं जो मैसेज और काॅल आदि की जानकारी देता है। अन्य फिटनैट बैंड्स की तरह यह स्लीप को ट्रैक कर सकता है और ब्लूटूथ की मदद से एंड्राॅयड डिवाइस से कनैक्ट हो सकता है।

इसके अलावा हाॅनर वी8 की बात करें तो यह कम्पनी की 'वी सीरीज' का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 2.5 GHz आॅक्टा-कोर किरिन 950 जीपीयू और 4 जीबी की रैम दी गई है। फोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले लगी है जो फुलएचडी और क्वार्ड एचडी आॅप्शन्स में आती है। डिवाइस में 32 जीबी व 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

हाॅनर वी8 में डुअल रियर कैमरा लगा है और प्रत्येक कैमरे का रेजोल्यूशन 12 मेगापिक्सल है। तेज आॅटोफोक्स के लिए लेजर आॅटोफोक्स सिस्टम लगा है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और जीपीएस सिस्टम लगा है। इस डुअल सिम फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।


Latest News