Tuesday, February 2, 2016-1:24 PM
जालंधर: इस साल आसमान में हाईब्रड विमान उड़ते नज़र आएंगे। ख़ास बात यह है कि यह हवाई जहाज़ हाईड्रोजन फ्यूल के साथ चलेंगे, जिस के साथ एअरलाईन का बहुत पैसा तो बचेगा ही के साथ ही वातावरण भी प्रदूषित होने से बचेगा। इजी जैट नाम की कंपनी अपने नए हाइब्रिड योजना में हाईड्रोजन फ्यूल सैल का प्रयोग करने जा रही है।
इस के प्रोटो -टाईप का डिज़ाइन बनाने वालों में क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का भी योगदान रहा है और इस पूरे प्रोजेक्ट को इजी जैट के इंजीनियरिंग डायरैक्टर इयान डेविस ने लींड किया है। इस का बड़ा प्रभाव हमारे वातावरण पर पड़ेगा क्योंकि फ्यूल कंज़पशन घटने बाल वातावरण में प्रदूषण भी बहुत घटेगा।