Tuesday, February 2, 2016-1:46 PM
जालंधर: VR गियर की बात की जाए तो इस केटेगरी ने साल 2015 में काफी सफलता हासिल की है, लेकिन इनके डिज़ाइन को काफी बड़ा बनाया गया जिससे इन्हें कहीं लेकर जाने में यूज़र्स को मुशकिल का सामना करना पड़ा। इस बात पर ध्यान देते हुए हाल ही में एक ऐसा पॉकेट VR डिजाइन किया गया, जिसे आप आराम से कैरी कर कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
इस मिनी VR को होमिडो कंपनी ने चश्मे की तरह दिखने वाला और जेब के आकार का डिजाइन किया है जो क्लिप की मदद से स्मार्टफोन के साथ अटैच किया जा सकता है, जिससे आप 3D एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं।
इसमें मैग्नीफाइंग लेन्सेस को प्लास्टिक फ्रेम के साथ डिज़ाइन किया गया, जो इसे स्मार्टफोन साथ होल्ड़ करने में मदद करते है। इसमें यूज़र्स 4 से 6 इंच के स्मार्टफोन को आसानी से अटैच कर सकते हैं, कंपनी ने इसकी कीमत US$15 रखी है।