MIT के विद्यार्थियों ने जीता Hyperloop Pod Design कम्पीटीशन

  • MIT के विद्यार्थियों ने जीता Hyperloop Pod Design कम्पीटीशन
You Are HereGadgets
Monday, February 1, 2016-1:38 PM

जालंधर: हाईपरलूप ट्रैकस बनाने के लिए कई लोग पहले से कोशिश कर रहे हैं परन्तु उन पर चलने वाले व्हीकल्स भी होने चाहिएं। एम. आई. टी. ( Massachusetts Institute of Technology) ने हाल ही में स्पेस एक्स कंपीटीशन जीते है। इस कंपीटीशन में विद्यार्थियों को एक पौंड डिज़ाइन करने को कहा गया था जो अल्ट्रा -फास्ट ट्यूह ट्रांसपोटेशन को यकीनी बना सके। स्कूल की टीम ने डिज़ाइन तो बना लिया है परन्तु कैलिफोर्निया में बने हैड क्वार्टर में तैयार किए गए सपैशट ट्रैक पर इस को टैस्ट किया जाएगा।

इस कंपीटीशन में 22 टीमों ने हिस्सा लिया था और यह अपने आप में एक अलग और पहला हाईपरलूप कम्पीटीशन था। इस को आर्गेनाइज करने वालों का कहना है कि यह एक शुरुआत है। स्पेस एक्स के फाऊंडर एलन मसक का कहना है कि इस तरह के कम्पीटीशनज़ के साथ टैकनॉलॉजी और इस में हो रहे विकास को बच्चों के क्रिएटिव दिमाग़ के साथ जोड़ना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धी है।


Latest News