Monday, February 1, 2016-2:34 PM
जालंधर: आज तक आपने कई तरह के कैमरे देखे होंगे जो अपनी ज़ूमिंग कैपेसिटी को लेकर काफी मशहूर रहें है लेकिन आपने कभी सोचा है कि एक कैमरे से 238,900 मील दूरी तक भी ज़ूम कर देखा जा सकता है, जी हां यह कैमरा 83x ऑप्टिकल ज़ूम देता है जिससे आप काफी दूरी के ऑब्जेक्ट्स को करीब से देख सकते है।
Nikon ने इस कैमरे का मॉडल नंबर Coolpix P900 रखा है जो सुपर टेलीफ़ोटो NIKKOR 166x लेंस से 166x डायनैमिक फाइन ज़ूम देता है। इसमें Wi-Fi और NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) को शामिल किया गया है जिससे वियरलेस्ली फोटो को स्मार्टफोन और टेबलेट पर शेयर किया जाता है।
इसमें 16 MP का लो-लाइट CMOS सेंसर दिया गया है जो क्लियर तस्वीरों को कैप्चर करता है। इसके साथ इसमें फुल मैन्युअल एक्सपोज़र कंट्रोल्स शामिल है जो हर जगह पर तस्वीरो को कैप्चर करने में मदद करते हैं। खास बात यह है कि इसकी ज़ूमिंग से आप चाँद की सतह और उड़ते हुए एयरोप्लेन को भी देख सकते है। इस कैमरे की कीमत $599.95 रखी गई है। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।