Monday, February 1, 2016-2:55 PM
जालंधरः दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सर्विस के लिए गूगल सौर ऊर्जा से चलने वाले ड्रोन की मदद लेगा। अंग्रेजी अखबार द गार्जियन के अनुसार गूगल के इस 5G इंटरनैट की स्पीड मौजूदा 4G नेटवर्क के मुकाबले 40 गुना ज्यादा तेज होगी।
गूगल कर रहा है Skybender की टेस्टिंग
द गार्जियन के मुताबिक गूगल ने प्रोजेक्ट लून के तहत शुरू किए गए इस बेहद गोपनीय प्रोग्राम को स्काईबेंडर नाम दिया गया है। माना जा रहा है कि डाटा ट्रांसमिशन की स्पीड सामान्य इंटरनेट से 40गुना होगी। अखबार की मानें तो गूगल ने अमेरिका के न्यू मैक्सिको में इस ड्रोन का टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। इस ड्रोन में मिलिमीटर तरंगों को रेडियोवेव में बदकर संचार के लिए प्रयोग किया जा रहा है। मिलीमीटर ट्रांसमिशन 28 गीगीहर्ट्स फ्रिक्वेंसी पर सिग्नल भेजता है। हालांकि यह मौजूदा 4जी की रेंज से कम है। लेकिन इसकी स्पीड बेमिसाल है।
इस सर्विस की खासबात यह भी है कि 5G आपको मोबाइल टावर्स की मदद से नहीं, बल्कि सोलर एनर्जी से चलने वाले ड्रोन की मदद से उपलब्ध कराई जाएगी।10 सेकेंड में होगी एचडी मूवी डाउनलोडस्विडन में शुरू होने जा रहा 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क से 20 गुना फास्ट है और इससें अल्ट्राएचडी मूवी महज 10 सेकेंड में डाउलोड हो सकेगीँ।