Monday, February 1, 2016-4:36 PM
जालंधरः साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S6 और S6 Edge के लिए एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का अपडेट देना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इसका अपडेट साउथ कोरिया के डिवाइस में ही मिलेगा। इस अपडेट से उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद जल्द ही कंपनी इस अपडेट को ग्लोबली शुरू करेगी।
गौरतलब है कि कंपनी दिसंबर से इन दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम के तहत मार्शमैलो अपडेट का बीटा वर्जन इंस्टॉल करने का मौका दे रही थी। कंपनी ने इसे लोगों का फीडबैक लेने के लिए बनाया था ताकि इस आधार पर सुधारा जा सके।
गैलेक्सी S6 और S6 Edge के लिए जारी किए जाने वाले इस अपडेट के साथ कंपनी ने अपने यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव भी किए हैं। इस अपडेट के साथ इसका एप ड्रॉयर में भी बदलाद देखने को मिलेगा। इसके अलावा कुछ एप्प के आइकन को भी बदला गया है। साथ ही पावर मेन्यू में भी बदलाव किया गया है।
हाल ही में सैमसंग के खिलाफ डच कंज्यूमर एसोसिएशन ने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड अपडेट ना देने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। खबरों के मुताबिक, डच मार्केट के लगभग 82 फीसदी सैमसंग स्मार्टफोन में दो साल से नए एंड्रॉयड का अपडेट नहीं दिया गया है। नया अपडेट न मिलने की वजह से इन स्मार्टफोन्स पर मैलवेयर अटैक का खतरा बना रहता है और कई बार जरूरी एप भी इंस्टॉल नहीं होते।