वातावरण को साफ और सुरक्षित बनाएगी यह नई तकनीक

  • वातावरण को साफ और सुरक्षित बनाएगी यह नई तकनीक
You Are HereGadgets
Monday, February 1, 2016-4:42 PM

जालंधर: वातावरण की बात की जाए तो इसे साफ और सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए है जो ज्यादातर कामयाब ही रहे हैं। इन्हें और बेहतर करने के लक्षय से हाल ही में दक्षिण - पूर्व एशिया के लिए ऐसी स्ट्रीट लाइट डिज़ाइन की गई है जो सोलर और विंड एनर्जी की मदद से चलती है। इसे यूनिवर्सिटी आफ मलेशिया के शोधकर्ताओं ने डिवेल्प किया है जिससे वातावरण को साफ रखने के लिए मच्छरों को मारा जा सकता है और बाढ़ आने पर चेतावनी भी दी जा सकती है।   

यह स्ट्रीट लाइट्स मानव की इस तरह की गंध फैलाती है जिसमें टाइटेनियम डाइऑक्साइड और CO2 शामिल होता है जिसकी मक्खियां, मच्छर जांच करने के लिए करीब आते है और तब इसमें लगा फैन इन्हें खीच लेता है। बाढ़ के दौरान यह पानी की ऊंचाई को भी मापता है और रिपोर्ट्स बना कर डिपार्टमेंट को सेंड करता है। ऐरीया में पॉवर कट के समय आप इससे अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकते है। 


Latest News