जल्द ही भारत में कदम रखेगी हुंडई की यह शानदार कार

  • जल्द ही भारत में कदम रखेगी हुंडई की यह शानदार कार
You Are HereGadgets
Sunday, May 1, 2016-12:36 PM

जालंधर : मशहूर कार निर्माता कम्पनी हुंडई ने पिछले साल साऊथ कोरिया में अपनी नई हुंडई इलैंट्रा लांच की थी। अब इसको चीन के 2016 बीजिंग मोटर शो में पेश किया गया है। कम्पनी ने इस दौरान वरना के कॉंसेप्ट के साथ कुछ और मॉडल्स को भी पेश किया। इसको कम्पनी ने सबसे पहले पिछले साल सितम्बर में Eyundai Avante 2016 के नाम के साथ साउथ कोरिया में पेश किया था। भारत में यह इस साल के मध्य में पेश की जा सकती है।

चीन के बाजार के लिए कम्पनी इस कार को 3 इंजन आॅप्शन्स के साथ उतारेगी। हालांकि तीनों में ज्यादा फर्क नहीं होगा। सभी इंजन में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आटोमैटिक और 7 स्पीड आटोमैटिक कल्च गियरबाॅक्स के साथ आएंगे। चीन में इस की कीमत 99,800 युआन से लेकर 1,11,800 युआन (10,22,193 रुपए से लेकर 11,45,102 रुपए)। होगी।
 
खास फीचर्स
इस कार में एडवांसड एच.आई.डी हैडलाईट्स, एल.ई.डी टेल लाईट्स, एल.ई.डी डे-टाईम रनिंग लाईट्स, सैटेलाइट नेविगेशन के साथ लैस इंफोटेनमैंट व्यवस्था, एंड्राॅयड आटो, 6 स्पीकर साऊंड सिस्टम और एप बेस्ड नेविगेशन सिस्टम जैसे बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स
सेफटी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, ट्रैकशन कंट्रोल, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम (ए.बी. एस), टायर प्रेशर मानीटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबीलिटी मैनेजमेंट और इलैक्ट्रानिक स्टैबीलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News