Sunday, May 1, 2016-11:02 AM
जालंधर : लेनोवो ने वाईब पी1 स्मार्टफोन को पिछले साल लांच किया था और अब इसके लिए कम्पनी ने अपडेट जारी कर दिया है। लेनोवो ने वाईब पी1 के लिए मार्शमैलो अपडेट जारी किया है। चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
पोस्ट में कहा गया है कि मार्शमैलो अपडेट जल्द ही वाईब पी1, पी1ए42 में कुछ दिनों में देखने को मिलेगा। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लेनोवो वाईब पी1 के कुछ यूनिट्स में नया अपडेट देखने को मिला है।
अगर आपके वाईब पी1 में एंड्राॅयड मार्शमैलो अपडेट नहीं आया है तो जल्द ही व.टी.ए. के जरिए नया अपडेट देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप सैटिंग्स में जाकर भी नया अपडेट चैक कर सकते हैं।