हुंडई ने लांच किया ग्रैंड i10 का स्पेशल एडिशन

  • हुंडई ने लांच किया ग्रैंड i10 का स्पेशल एडिशन
You Are HereGadgets
Wednesday, May 25, 2016-6:03 PM

जालंधर - दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी ग्रैंड i10 का एनिवर्सरी एडिशन लांच कर दिया है। हुंडई का कहना है कि इस स्पेशल एडिशन में कंपनी 55,000 से लेकर 66,000 रुपए तक के बेनिफिट्स देगी। कीमत की बात की जाए तो इस नई ग्रैंड i10 स्पेशल एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5,68,606 रुपए और डीजल वेरिंट की कीमत 6,60,062 रुपए है। 
इस कार की खासियतें -
डिजाइन -
इसमें रेड साइडिड बॉडी डैकल्स, ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड रियर स्पॉइलर और स्पेशल एडिशन बैज दिया जा रहा है। 
इंटीरियर -
इसके इंटीरियर को रेड-ब्लैक ड्यूल-टोन कलर थीम के तहत बनाया गया है, साथ ही इसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी शामिल है।
इंजन -
इस स्पेशल एडिशन में 1.2 लीटर 4 सिलिंडर Kappa Dual VTVT पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 83 PS पावर के साथ 114 Nm का टार्क जनरेट करता है, साथ ही इस कार के डीजल इंजन विकल्प में 1.1 लीटर वाला 3 सिलिंडर इंजन मौजूद है जो 72 PS पावर के साथ 181 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन मौजूद है। 
इस स्पेशल एडिशन को लेकर कंपनी का कहना है कि इसकी बुकिंग के 10 दिनों बाद इसकी डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। 

 


Latest News