खुशखबरीः ऑनलाइन साइट पर iPhone 6S की कीमत में हुई भारी कटौती!

  • खुशखबरीः ऑनलाइन साइट पर iPhone 6S की कीमत में हुई भारी कटौती!
You Are HereGadgets
Thursday, July 28, 2016-3:01 PM

जालंधरः स्मार्टफोन बनाने वाली अमरीका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने अक्तूबर में IPhone 6 S को भारत में पेश किया था। परंतु लांच होने के कुछ दिन बाद ही आॅनलाइन स्टोर पर एप्पल IPhone 6 S की कीमत में भारी कटौती की गई थी। वहीं अब 56,000 रुपए का IPhone 6 S(16 GB) आॅनलाइन साइट स्नैपडील पर 38,793 रुपए में मिल रहा है। 

 

फीचर्स की बात की जाए तो iPhone 6S में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 6S का 3D टच इसका मुख्य आकर्षण है और iOS 9 इसे और भी मजेदार बना देता है। 12 MP का आई साइट कैमरा जो 4K वीडियो रिकार्डिंग करने में संक्षम में है। फ्रंट पर 5MP का कैमरा है । नया टच आईडी फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है। iPhone 6S में 64-bit A9 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर लगा है। जहां चिपसेट पहले से 70 प्रतिशत तेज है वहीं जीपीयू 90 प्रतिशत तेजी से काम करता है जिससे कमाल का गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है।


Latest News