टाटा ने बनाई नई SUV, टेस्टिंग के लिए भेजी अमरीका

  • टाटा ने बनाई नई SUV, टेस्टिंग के लिए भेजी अमरीका
You Are HereGadgets
Thursday, July 28, 2016-2:10 PM

जालंधर - भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने नए प्रॉडक्ट के निर्माण पर काफी जोर दे दिया है। जैगुआर और लैंडरोवर की स्वामित्व कंपनी टाटा अब नई एसयूवी लाने जा रही है। यह क्यू501 एसयूवी लैंडरोवर की डिस्कवरी स्पोर्ट पर आधारित है और इसे अमरीका में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। इस नई एसयूवी को टाटा मोटर्स 2018 में लांच कर सकती है। टाटा क्यू501 काफी हद तक डिस्कवरी स्पोर्ट से मिलती-जुलती होगी।

टाटा Q501 में फिएट द्वारा निर्मित 2 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन लगा है जो 170 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है। इस कार का गियरबॉक्स आॅटोमैटिक व मैनुअल मोड में आएगा। इसके बेस वैरिएंट में 2 व्हील ड्राइव सिस्टम लगा होगा और टॉप वैरिएंट आल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस होगा। टाटा क्यू 501 की कीमत 30 लाख से 35 लाख के बीच हो सकती है। कंपनी अपनी इस कार से टोयोटा Fortuner और फोर्ड एंडेवर को टक्कर दोगी।


Latest News