Monday, January 4, 2016-4:15 PM
जालंधर: सामान को शिप में लोड करने के लिए कई तरह के शिप लोडर बनाए गए हैं जो आसानी से बिना नुक़सान किए सामान को शिप में लोड कर देते हैं, लेकिन बहुमूल्य सामान को चोरी होने से बचाने के लिए अब दुनिया की सबसे बड़ी शिपलिफ्ट बनाई गई है जो सामान को लेकर समुद्र से दूर चली जाती है जिससे इसे समुद्र के रासते चोरी होने से बचाया जा सकता है। इसके काम करने के तरीके को आप वीडियो में देख सकते है।