Monday, January 4, 2016-4:48 PM
जालंधरः अल्काटेल OneTouch इन दिनों मुख्य रूप से एंड्रॉयड फोन पर ध्यान दे रहा है और हाल ही में कंपनी ने CES में अपना Pixi 3 टैबलेट अनावरण किया है, जो विंडोज 10 पर चलता है।
कंपनी द्वारा इसे 8 इंच की बड़ी स्क्रीन के तहत बनाया है। कंपनी का कहना है कि इसमें शुरूआती डिजाइन में GPS, TV रिमोट कंट्रोल और वॉयस् कॉल सपोर्ट को शामिल किया जाएगा। इस टैबलेट की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।