Monday, January 4, 2016-4:50 PM
जालंधर: ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी की रिसरचर टीम ने काफी मेहनत करने के बाद पहली सोनिक ट्रैक्टर बीम तैयार की है जिसके साथ चीजें को साउंड वेवज़ के साथ मूव करवाया जा सकता है। स्टार ट्रैक फ़िल्म से प्रभावित इस प्रोजैक्ट में साउंड वेवज़ ध्वनि के साथ एक इस तरह का आयाम बनातीं हैं, जिस आयाम में आबजैकट हवा में तैरता हुआ दिखाई देता है।
ब्रूस ड्रिंकवाटर जो कि ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ैसर हैं और अल्ट्रासाउंड पढ़ाते हैं का कहना है कि हम सभी को पता है कि साउंड वेवज़ फिजिकल इफेक्ट प्रोडूस करती हैं परन्तु यह पहली बार हुआ है कि साउंड वेवज़ की हलचल को इस तरह कंट्रोल किया जा सका है।
इस डिवाईज़ में कई लौडस्पेराम काम करते हैं और ध्वनि का इस तरीके से होलोग्राम बनाते हैं जिस के साथ आबजैकट हवा में तैरने लगता है। इस को एंटी ग्रैविटी डिवाईज़ भी कहा जा सकता है।