Auto Expo 2016: टाटा बदलेगी अपनी कार का नाम

  • Auto Expo 2016: टाटा बदलेगी अपनी कार का नाम
You Are HereGadgets
Thursday, February 4, 2016-1:10 PM

जालंधर: Zika वायरस की बात की जाए तो इसने पूरी दुनिया के साथ-साथ कार निर्माता कंपनी TATA को भी परेशानी में डाल दिया है। TATA की इस नई कार का नाम दुनिया में फ़ैल रहे वायरस Zika के नाम की तरह लग रहा है। कंपनी इस कारण से अपनी नई कार को दोबारा नाम देने की तैयारी में है, अब कंपनी अपनी इस कार का नाम Zica से “Zippy Car” रखेगी।

TATA मोटर्स ने यह घोषणा मंगलवार को की है कि वह इस कार को Auto Expo 2016 में Zica के नाम से ही उतारेंगी मगर कुछ ही हफ्तों में कार पर नया नाम दिया जाएगा, जिसका मुख्य कारण दुनिया में फ़ैल रहा Zika वायरस होगा।


Latest News