स्केनिया और JBM ऑटो ने की Auto Expo के दूसरे दिन की शरूआत

  • स्केनिया और JBM ऑटो ने की Auto Expo के दूसरे दिन की शरूआत
You Are HereGadgets
Thursday, February 4, 2016-1:07 PM

जालंधरः ऑटो एक्सपो शो के दूसरे दिन की शुरूआत स्केनिया और JBM ऑटो व्हेकिल इंडिया प्रा. लि. और JBM  की बसों और ट्रैक्टर की लांचिंग के साथ की गई है। स्केनिया ने अपनी सिटी वाइड बस की आज यहां ग्लोबल लांचिंग की। कंपनी के बिजनेस यूनिट के प्रबंध निदेशक माइकल बेंजे ने बताया कि यह लो फ्लोर बस हर प्रकार की व्यावसायिक ईंधन तथा बायोफ्यूल (जैव ईंधन) से चलाई जा सकती है।

बेंजे ने इसके अलावा G310 ट्रक की भी लांचिंग की। यह हॉलेज ट्रक पांच सिलेंडर वाले नौ लीटर क्षमता वाले ईंजन से लैस है। इसका अधिकतम टॉर्क 1550 न्यूटन-मीटर(NM) तथा शक्ति 310 हार्स पावर की है।  इसके अलावा JBM ने देश की पहली शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिक बस पेश की। इसे यूरोपीय कंपनी सोलरिस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। जेबीएम ग्रुप के चेयरमैन एस. के. आर्य ने बताया कि यह इकोलाइफ, प्रदूषण रहित वाहन है। यह लिथियम बैटरी द्वारा चालित है और एक बार चार्ज करने पर 150-200 किलो मीटर की दूरी तय करती है। 


Latest News