'Indian Springfield' मोटरसाईकल भारत में लांच, जाने कीमत

  • 'Indian Springfield' मोटरसाईकल भारत में लांच, जाने कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-12:00 PM

जालंधर: इंडियन मोटरसाइकिल कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक इंडियन सप्रिंगफीलड (Indian Springfield) को लांच कर दिया है। इस शानदार बाइक की कीमत 30.6 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। क्लासिक स्टाईलिंग के साथ इस बाइक में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इसमें कम्फर्ट का भी काफी ख्याल रखा गया है। 

इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है, हालांकि इसकी डिलीवरी अगस्त के महीने से शुरू की जाएगी। इंडियन सप्रिंगफीलड में थंडरस्ट्रोक 111 इंजन दिया गया है जो 138.9Nm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक को नए डिजाइन चेसिस पर तैयार किया गया है, इसके अलावा बाइक में एडजस्टेबल रियर शौकर लगाए गएं हैं जो आरामदायक राइड का अनुभव देते हैं।

सेफ्टी फीचर की बात करें तो बाइक में हाई रेजोल्यूशन एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और पावरफुल हैडलाईट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Latest News