टाटा ने बेंगलुरू में लांच की नई कार, बेस मॉडल की कीमत 3.32 लाख रुपए

  • टाटा ने बेंगलुरू में लांच की नई कार, बेस मॉडल की कीमत 3.32 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-12:38 PM

जालंधर: टाटा भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित कार टाटा टियागो को बेंगलुरू में लॉन्‍च कर दिया है। बेंगलुरू में इस कार की एक्‍स शोरूम शुरुआती कीमत 3 लाख 32 हजार रुपए रखी गई है। 
कार स्पेसिफिकेशन्स:
टाटा ने इस कार में नया 3-सिलिंडर इंजन दिया है जो पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। यह कार भारत में व्‍हाइट, प्‍लैटिनम सिल्‍वर, ब्राउन, बेरी रेड, ऑरेंज और ब्‍लू रेगों के विकल्प में उपलब्ध होगी। इस नई कार में 14 इंच के टायर्स लगाए गए हैं साथ ही इसके केबिन में काफी अच्छी खासी स्पेस दी गई है। 

इस कार की सीट, डैशबोर्ड लेआउट और सेंट्रल कंसोल इसके मुख्य आकर्षण का कारण बन रहे हैं। इसके डैशबोर्ड में ब्लैक और ग्रे टोन का इस्तेमाल किया गया है जो गाड़ी को स्पोर्टी लुक देता है साथ ही इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्‍स, एबीएस और स्‍मार्टफोन चलित टर्न बाई टर्न नैविगेशन आदि फीचर्स भी शामिल हैं।


Latest News