60 सेकंड में इंटरनैट पर क्या-क्या होती हैं चौंकाने वाली Activities

  • 60 सेकंड में इंटरनैट पर क्या-क्या होती हैं चौंकाने वाली Activities
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-12:36 PM

जालंधरः वैसे तो एक मिनट कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता लेकिन जब बात इंटरनैट की आती है तो यह एक मिनट(60 सैकेंड) बेहद माइने रखते हैं। आइए जानते हैं फेसबुक, वॉट्सएप्प, ट्विटर, ऐमजॉन और यूट्यूब आदि पर कौन-कौन सी चौंकाने वाली ऐक्टिविटीज़ होती हैंः-

Facebook

एक मिनट में 701,389 लोग फेसबुक लॉगइन करते हैं।

Whatsapp

वॉट्सएप्प पर हर मिनट 2 करोड़ 8 लाख मेसेज भेजे और रिसीव किए जाते हैं।

YouTube

यूट्यूब पर हर मिनट 27 लाख 80 हजार विडियो व्यूज होते हैं।

Email

एक मिनट में 15 करोड़ ईमेल भेजे जाते हैं।

Google Search

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर एक मिनट में 24 लाख सर्च किए जाते हैं।

Twitter

ट्विटर पर एक मिनट में 347,222 ट्वीट्स होते हैं।

Instagram

इंस्टाग्राम पर एक मिनट में 34,194 नए पोस्ट डाले जाते हैं।

Amazon

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन एक मिनट में 203596 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए का सामान बेचती है।

App Store

एप्पल के एप्प स्टोर से एक मिनट में 51 हजार ऐप डाउनलोड होते हैं।

Spotify

म्यूजिक स्ट्रीमिंग वेबसाइट स्पॉटिफाई पर एक मिनट में 38,052 घंटे का म्यूजिक सुना जाता है।


Latest News