इनोवा जल्द पेश करेगी टोयोटा का पेट्रोल संस्करण

  • इनोवा जल्द पेश करेगी टोयोटा का पेट्रोल संस्करण
You Are HereGadgets
Saturday, May 14, 2016-11:50 AM
जालंधर: वाहन कंपनी टोयोटा अपने बहुद्देशीय वाहन इनोवा का पेट्रोल संस्करण पेश करने के लिए काम कर रही है। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 2000 सीसी व इससे अधिक क्षमता वाली डीजल कारों के पंजीकरण पर प्रतिबंध से उसकी बिक्री प्रभावित हुई है।  
 
टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर के उपाध्यक्ष शैलेश शेट्टी ने यहां इनोवा क्राइस्टा की पेशकश के अवसर पर यहजानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘देश के अन्य भागों में दिल्ली एनसीआर सबसे बड़ा बाजार है। चूंकि वहां इनोवा व फोच्र्यूनर की बिक्री रक गई है तो इसका कुल बिक्री पर अच्छा खासा असर होगा।’  
 
उन्होंने कहा, ‘पिछले साल हमने देश में 1.39 लाख कारें बेचीं थीं। इस साल बिक्री आंकड़ा इसी दायरे में रहने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘सरकारी नियमों के तहत हम सभी उत्सर्जन नियमों का पालन कर रहे हैं। डीजल अच्छा ईंधन है और हमें उम्मीद है कि यह प्रतिबंध एक दिन समाप्त होगा। हालांकि, हम इनोवा के पेट्रोल संस्करण पर काम कर रहे हैं।’  देश में इनोवा की मासिक बिक्री 8000-9000 है और कंपनी दिसंबर के आखिर में प्रतिबंध के बाद दिल्ली एनसीआर में एक भी इनोवा या फोच्र्यूनर नहीं बेच पाई है।  

Latest News