पहले से ज्यादा पावरफुल हुई महिंद्रा की यह काम्पैक्ट एसयूवी

  • पहले से ज्यादा पावरफुल हुई महिंद्रा की यह काम्पैक्ट एसयूवी
You Are HereGadgets
Saturday, May 14, 2016-11:20 AM

जालंधर : पिछले साल सिम्बर में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई टीयूवी 300 को लांच किया था जो कि एक सब-4 मीटर वाली एसयूवी है। अब कम्पनी ने इसका ज्यादा पावरफुल वर्जन लांच कर दिया है जो 100 बीएचपी की पावर देता है।

नई टीयूवी 300 में 1.5 लीटर डीजल mHawk100 इंजन लगा है जो नूवोसपोर्ट में भी लगा है लेकिन यह टाॅप वैरिएंट में ही उपलब्ध है। महिंद्रा ने नई टीयूवी 300 में टी8 एएमटी वैरिएंट की भी पेशकश की है। ज्यादा पावरफुल टीयूवी 300 की कीमत 8.87 लाख रूपए (एक्स शोरूम मुम्बई) रखी गई है। 

इसके अलावा टीयूवी 300 के टार्क (240 एनएम) में भी वृद्धि हुई है। 5 स्पीड एएमटी (आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स) को भी अपग्रेड किया गया है और अब यह पहले से ज्यादा स्मूथ काम करता है। टीयूवी 300 अब 80 और 100 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.26 लाख रूपए से शुरू है।


Latest News