सैमसंग ने पेश किए स्टाइलिश एयरकंडीशनिंग प्रोडक्ट्स

  • सैमसंग ने पेश किए स्टाइलिश एयरकंडीशनिंग प्रोडक्ट्स
You Are HereGadgets
Saturday, May 14, 2016-10:49 AM

जालंधरः इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया इलैक्ट्राॅिनिक्स ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और बिजली कर कम खपत करने वाले चार नए स्टाइलिश एयरकंडिशनर पेश किए।  

 
कंपनी के निदेशक (सिस्टम्स एयरकंडिशनर कारोबार ) विपिन अग्रवाल ने बताया कि नए एयरकंडिशनरों की परिचालन और रखरखाव लागत काफी कम है और इसमें 360 कस्साटे एसी, 30 एचपी सुपर डीवीएम, 14 एचपी साइड डिस्चार्ज डीवीएम ईको और डीवीएम चिल्लर शामिल है। 
 
उन्होंने कहा कि ये सभी एयरकंडिशनर एचपीएसी इंजीनियरिंग पर आधारित है। इससे इनकी ऊर्जा दक्षता बेहतर होने के साथ ही इनके कार्बन उत्सर्जन की दर काफी कम हो जाती है और कूलिंग स्पीड भी बढ़ जाती है। 
 
अग्रवाल ने कहा कि इन सभी नये एयरकंडिशनरों को सेंट्रलाइज वातानुकूलन सिस्टम के स्थान पर लगाया जा सकता है और सेंट्रलाइज सिस्टम की तुलना में ये बहुत कम स्थान लेते हैं जिससे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काफी जगह बचती है जिसका उपयोग दूसरे कामों में किया जा सकता है।
 

Latest News