इंस्टाग्राम जल्द लांच करेगी एक एंटी-हरासमैंट टूल

  • इंस्टाग्राम जल्द लांच करेगी एक एंटी-हरासमैंट टूल
You Are HereGadgets
Wednesday, August 3, 2016-1:00 PM

जालंधरः फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया सर्विस इंस्टाग्राम की तरफ से एक नया फीचर रोल आउट किया जा रहा है। कंपनी की तरफ से एंटी-हराशमेंट के लिए टूल तैयार किया जा रहा है जिस के साथ यूजर्स अपनी मर्ज़ी के साथ कुमैंटस को फ़िल्टर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के इस फीचर के साथ यूजर्स जिन वर्ड्स को अपने किसी फोटो पर कुमैंट में नहीं देखना चाहते उस अनुसार वह अपनी एक ख़ुद की बैनड वर्ड्स लिस्ट तैयार कर सकते हैं और कुमैंटस को अलग-अलग पोस्ट के अनुसार आफ भी किया जा सकता है जिस के साथ कुमैंट बॉक्स पोस्ट के मुताबिक डिसेबल हो जाएगा। 

 

इंस्टाग्राम के एक स्पोक्सपर्सन का कहना है कि वह इंस्टाग्राम को यूजर्स के लिए एक फ्रेंडली, मज़ेदार और महत्वपूर्ण सुरक्षित प्लेटफार्म बनाने का यत्न कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से इस फीचर की टेस्टिंग को सेलिब्रिटी के अकाऊंटस के साथ शुरू कर दिया गया है। एक रिपोर्ट मुताबिक इंस्टाग्राम अकाऊंटस के लिए एंटी हरासमैंट फीचर आने वाले कुछ हफ़्तों तक जारी किया जाएगा। 


Latest News