Saturday, March 5, 2016-11:50 AM
जालंधर: हम सब जानते हैं कि फेसबुक ने फोटो शेयरिंग नैटवर्क इंस्टाग्राम को खरीद लिया है। इस के बाद हाल ही में यह ख़बर सामने आई है कि फेसबुक इंस्टाग्राम'से अपने कॉम्पिटिटर प्लेटफॉर्म्स को हटा रही है। इस से पहले हम टेलीग्राम पर स्नैपचैट आदि के लिंक एड कर सकते थी परन्तु कंपनी की तरफ से यह फीचर हटाया जा रहा है।
पहले यूजर एड मी और फॉलो मी के सैक्शन में कई इस तरह के सोशल नैटवर्क इंस्टाग्राम में एड कर सकते थी परन्तु कंपनी ने एंटी कम्पीटिटिव मूव के चलते हुए इस सब इंस्टाग्राम से हटा दिया है। ज़िक्रयोग्य है कि इस से पहले व्हाट्सएप्प, जो कि फेसबुक की तरफ से पहले ही खरीदा गया है, पर भी पिछले साल दिसम्बर से ही टैलिग्राम के लिनक्स ब्लाक कर दिए गए हैं।
सनैपचैट जो कि सब से ज़्यादा विकसित हो रही फोटो शेयरिंग एप्प है और जो कई तरीको साथ इंस्टाग्राम को सीधी टक्कर दे रहा है और टैलिग्राम जिस के कुछ समय पहले 100 मिलियन एक्टिव यूजर नोट किए गए थे। इन सब से साफ़ है इंस्टाग्राम अपने कंपीटीशन को कम करने के लिए यह सब कर रहा है।