अगले सप्ताह भारत में लांच होगा सैमसंग Galaxy S7 और S7 Edge, जानें कीमत

  • अगले सप्ताह भारत में लांच होगा सैमसंग Galaxy S7 और S7 Edge, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, March 5, 2016-12:56 PM

जालंधर : सैमसंग 8 मार्च को गैलेक्सी एस7 और एस7 एज को भारतीय बाजार में लांच करेगा। टीओआई टैक के जरिए इस बात की जानकारी मिली है। नई दिल्ली में होने वाले इवैंट में दो स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा। भारत उन देशों की सूची में पहले नम्बर पर होगा जहां गैलेक्सी एस7 और एस7 एज को लांच किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 और एस7 एज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया था।

फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इनकी कीमत 50 से 60 हजार रुपए के बीच हो सकती है। एप्पल के आईफोन 6एस और 6एस प्लस को टक्कर देने के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस7 और 7एज की कीमत आईफोन्स की कीमत के आस-पास ही रखेगा

गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में ज्यादातर फीचर्स एक जैसे ही होंगे, हालांकि गैलेक्सी एस7 में 5.1 इंच की डिस्प्ले, वजन 152 ग्राम, 3,000 एमएएच की बैटरी और गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच की डिस्प्ले, 3,600 एमएएच की बैटरी और वजन 157 ग्राम होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स में क्वार्ड एचडी सुपर एमोलेड (2560 x 1440 पिक्सल) डिस्प्ले, 32 और 64 जीबी स्टोरेज आॅप्शन, 200 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, एक्सीनाॅस 8890 64-बिट आॅक्टा कोर प्रोसैसर, 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम, 12 एमपी डुअल पिक्सल f/1.7 रियर कैमरा और स्मार्ट ओआईएस, 5 एमपी फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।
 


Latest News