मात्र 68 रुपए में 1 जीबी डाटा दे रही है यह कंपनी

  • मात्र 68 रुपए में 1 जीबी डाटा दे रही है यह कंपनी
You Are HereGadgets
Saturday, July 23, 2016-4:17 PM

जालंधरः  टेलीकॉम कंपनियों के बीच इंटरनैट डाटा की दरों में कटौती को लेकर जंग छिड़ चुकी है। इसी बीच बीएसएनएल ने उपभोक्ता को नए कनेक्शन देने के मामले में कुछ महीनों से उच्चतम विकास दर प्राप्त की है। बेहद कम दाम और बेहतर सर्विस देने के फलस्वरूप यह संभव हो पाया है। 

 

आपको बता दें कि बीएसएनएल के डाटा टैरिफ सबसे सस्ते हैं जो कि यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं। जैसे प्री-पेड यूजर्स को महज 68 रुपए में 1 दिन के लिए 1GB डाटा दिया जाता है या इसके अलावा 198 रुपए में 1GB डाटा 28 दिन के लिए, तो वही, 291 रुपए में 2 GB डाटा 28 दिन के लिए दिया जाता है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने अभी हाल ही में स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्लान लांच किया था। जिसके तहत स्टूडेंट्स को 118 रुपए में 10 पैसा प्रति मिनट की कॉल दर के साथ 30 दिनों के लिए 1 GB डाटा दिया जा रहा है।

 

बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक आर के मित्तल ने बताया कि कम दरों और बेहतर सर्विस के जरिए इंडस्ट्री में हमारी विकास दर लगातार बढ़ रही है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतर सेवा मुहैया कराता आया है और आगे भी कराता रहेगा। 


Latest News