इंटेक्स ने लांच किया सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन

  • इंटेक्स ने लांच किया सबसे सस्ता 3G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, May 6, 2016-2:56 PM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Aqua Joy पेश किया है। 2,799 रुपए की कीमत में लांच हुआ यह स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। 

इंटेक्स Aqua Joy में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 233 पीपीआई। एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम  SC7731C प्रोसेसर के साथ 512 MB का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 GB है जिसे 32 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इंटेक्स एक्वा जॉय में 0.3 MP का रियर व फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। हैंडसेट में 1450 MAh की बैटरी है। इसके बारे में 5 घंटे तक का टॉक टाइम और 160 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। 


Latest News