Zebronics ने लांच किया नया UFO ब्लूटूथ स्पीकर

  • Zebronics ने लांच किया नया UFO ब्लूटूथ स्पीकर
You Are HereGadgets
Thursday, May 5, 2016-5:51 PM

जालंधर: भारत में कंप्यूटर एक्सेसरीज के नाम से मशहूर कंपनी Zebronics ने अपनी स्पीकर की रेंज को और बढ़ाते हुए LED डिस्पले के साथ नया वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर 2999 रुपए कीमत में लांच किया है, जिसके डिजाइन को कंपनी ने UFO की तरह बनाया है।

फीचर्स की बात की जाए तो इसके बेस स्टेशन पर ही कंट्रोल बटन दिए गए हैं जिससे आप हाई एंड ऑडियो को कंट्रोल कर सकेंगे। इसके ड्यूल-माइक्रोफोन की मदद से आप हैंड्सफ्री कालिंग भी कर सकते हैं। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 1400mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो लम्बे समय तक गाने सुनने में मदद करेगी। 3.5mm AUX-इन केबल के साथ इसको आप मोबाइल फोन, टैबलेट और आइपॉड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।  


Latest News