Thursday, March 3, 2016-5:46 PM
जालंधर: पिछले साल निसान और फोस्टर ने साझेदारी कर भविष्य में यूज होने वाले फ्यूल स्टेशन को बनाने के बारे में सोचना और समझना शुरू किया था जिसे लेकर हाल ही में इन कंपनीयों द्वारा एक वीडियो लीक की गई जिसमें भविष्य के फ्यूल स्टेशन की कल्पना को पेश किया गया है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि भविष्य में व्हीकल्स को इलेक्ट्रिसिटी की मदद से चलाया जाएगा और वायरलेस चार्जिंग की मदद से कारें चार्ज होंगी।
इस वीडियो के तहत भविष्य में स्मार्ट स्ट्रीट्स बनाई जाएंगी जिनमें कार, घर और सड़क एक दूसरे के साथ कनेक्ट होंगी। इस तकनीक से आपके व्हीकल्स पॉवर हब का भी काम करेंगे और जरूरत पड़ने पर आपके घर को बिजली भी सप्लाई करेंगे। इस फ्यूचर टेक्नोलॉजी के काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते है।