Monday, March 7, 2016-10:13 AM
जालंधरः महज 15 हजार की कीमत तक नया आईफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपकी यह ख्वाहिश जल्द पूरी होने वाली है। एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट करने जा रही है जिसमें एप्पल अपना एक नया 4 इंच वाला iPhone Se लांच करने वाली है जिसके लांच होते ही भारत में iPhone 5S की कीमत आधी हो सकती है।
अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल अगर 21 मार्च को एप्पल आईफोन 5एसई को पेश करता है तो भारत में इसके लांच होने के बाद iPhone 5S की कीमत आधी यानी 12 से 15 बजार हो सकती है। उल्लेखनीय है कि अभी आईफोन 5एस की कीमत 20 से 25 हजार रुपए (कलर ऑप्शन के हिसाब से) के बीच है।
इस इवेंट में लांच होने वाला iPhone Se पॉकेट फ्रेंडली (4 इंच वाला फोन) आईफोन होगा। फिलहाल इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं लेकिन खबरों के मुताबिक इस नए आईफोन में iPhone 5S से मिलते-जुलते फीचर्स हो सकते हैं, हालांकि इसका डिजाइन iPhone6 से मिलता-जुलता होगा।