अब 20 हजार रुपए सस्ता मिलेगा iPhone6s

  • अब 20 हजार रुपए सस्ता मिलेगा iPhone6s
You Are HereGadgets
Saturday, January 23, 2016-5:57 PM
जालंधरः हाईएंड स्मार्टफोन बनाने वाली अमरीकी कंपनी एप्पल ने साल 2015 में अपने दो नए  iPhone 6s और iPhone 6S प्लस पेश किए थे। कंपनी ने लांच के समय iPhone 6S 16GB वर्जन को Rs. 62,000 की कीमत के साथ पेश किया था लेकिन अब एप्पल iPhone 6s खरीदने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि iPhone 6s की कीमत में एक बार फिर बड़ी कटौती हुई है। इस स्मार्टफोन क128GB ग्रे वैरिएंट अभी एमेजॉन पर महज 62,000 की कीमत में उपलब्ध है। जो इसकी लांच कीमत से 20,000 रुपए कम है। तो वहीं 16GB वाले बेस मॉडल की कीमत 46,199 रुपए है।
 
वहीं ई-कॉमर्स साइट पेटीएम पर iPhone 6s 128 GB मॉडल को महज 62,900 में खरीद सकते है। इसके साथ ही पेटीएम पर आपके एक कोड दिया जाएगा जिसकी मदद से 1000 तक का डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले भी आईफोन6s की कीमत मे बड़ी कटौती की गई थी जिस सेल में ये फोन 25,000 तक सस्ता हो गया था। iPhone 6s में 4.7 इंच स्क्रीन है। इस iPhone में एप्पल की सबसे फास्ट प्रोसेसर चिप A9 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं 2GB की रैम दी गई है। आईफोन 6s में 12MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Latest News