Thursday, July 14, 2016-11:26 AM
जालंधरः एप्पल आईफोन के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं, अपने दीवानों के लिए एप्पल हमेशा कुछ न कुछ नया लेकर आता है। एप्पल यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि अब आईफोन यूजर्स को बैटरी की चिंता नहीं सताएगी क्योंकि आईफोन 7 में पिछले आईफोन के मुकाबले में 14% ज्यादा बैटरी मौजूद होगी।
iPhone 6s की बैटरी काफी छोटी है और इस वजह से आईफोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई बार थोड़ी सी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। लीक हुई नई जानकारी के मुताबिक कि आईफोन 7 में 1,960mAh की बैटरी मौजूद होगी। बता दें कि, आईफोन 6s में 1,715mAh की बैटरी मौजूद है।
OnLeaks द्वारा यह खुलासा किया गया है, अगर उनका ये दावा ठीक है तो, आईफोन 7 में पिछले आईफोन के मुकाबले में 14% ज्यादा बैटरी मौजूद होगी। वैसे हमे उम्मीद करने चाहिए कि यह लीक सही साबित हो। आईफोन 6s की बैटरी काफी छोटी है और इस वजह से आईफोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कई बार थोड़ी सी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। अगर एप्पल आईफोन 7 में बड़ी बैटरी देगा तो इसे लेने वाले यूजर्स को काफी लाभ होगा।