Thursday, July 14, 2016-11:36 AM
जालंधर - भारत की स्टार्टअप कंपनी जोष मोबाइल्स ने नया 'Josh Power Plus' फीचर फोन 995 रुपए कीमत में लांच किया है। इसे ब्लैक और वाइट कलर अॉप्शन के साथ बिक्री के लिए सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा।
फोन के फीचर्स -
डिस्प्ले - 1.8-इंच QVGA
एक्सपेंडेबल स्टोरेज - 8GB
कैमरा - VGA
बैटरी - 2250 mAh, जो 6 घंटों का टॉकटाइम और 120 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देगी।
नेटवर्क - 2G, GPRS/ EDGE
अन्य फीचर - ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPS, रिकॉर्डिंग, ऑडियो और वीडियो प्लेयर, 3.5mm ऑडियो जैक और बिल्ट-इन टोर्च
प्रेस रिलीज -
लांच के मौके पर जोष मोबाइल्स के CEO सोनल गुप्ता ने कहा है 'हम मानते हैं कि फोन दो चीजो पर टिका हुआ होता है जिसमें से पहली बैटरी और दूसरे स्मार्ट फीचर हैं'। कहा गया कि हमें इस बजट फ्रेंडली फोन को लांच करते हुए बेहद खुशी हो रही है जिसमें यूजर को यह दोने फीचर देखने को मिलेंगे।