3 साल बाद बेकार हो जाएगा आपका कीमती iPhone

  • 3 साल बाद बेकार हो जाएगा आपका कीमती iPhone
You Are HereGadgets
Monday, April 18, 2016-1:36 PM

जालंधर: हालही में एप्पल की तरफ से अपनी वैबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स के लाइफ साइकिल के में बारे बताया गया और उनके टाईम भी बारे मैंशन किया गया था कि उनका हर प्राडक्ट पहले कस्टमर से लेकर 3 से 4 साल तक के लाइफ साइकिल में होता है और इसके बाद कंपनी उसे डिसकंटीन्यू कर देती है। 

चिंता न करें, डिसकंटीन्यू करने का मतलब यह नहीं कि आपका एप्पल प्राडक्ट एक्सपायर हो जाएगा। एप्पल के कहने का यह मतलब था कि एक प्राडक्ट के मार्केट में आने के बाद उसे हार्डवेयर के अनुकूल आपरेटिंग सिस्टम की अपडेट दी जाती है और समय के साथ-साथ 3 या 4 साल का लाईफ़ साइकिल पूरा होने पर कंपनी की तरफ से उस प्राडक्ट को ओ. एस. अपडेट देनी बंद कर दी जाती है और इस प्राडक्ट की प्राडकशन भी धीरे-धीरे बंद हो जाती है। 

उदाहरण के लिए 5S और आईफोन एस. ई. में 3 साल का गैप है, हालाँकि एप्पल की तरफ से पुराने हार्डवेयर पर नए आपरेटिंग सिस्टम प्रोवाइड करवाए जा रहे हैं परन्तु सिर्फ तब तक ही जब तक पुराना हार्डवेयर नए ओ. एस. को स्पोर्ट कर सके। 


Latest News