Sunday, April 24, 2016-10:20 AM
जालंधरः हाल ही में एप्पल द्वारा लांच किए गए iPhone SE को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है इसके अभी तक कुछ युनिट ही बिके है। इसलिए कंपनी ने भारत में अचानक iPhone की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत में iphone 6 की कीमत 29 फीसदी तक बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल ने जनवरी-मार्च 2016 के दौरान पेश किए गए कुछ डिस्काउंट ऑफर्स को भी खत्म करने का निर्णय लिया है। iPhone SE की कीमत को लेकर काफी आलेचना की गई है। अगर iPhone 6 और आईफोन 6S की कीमतों को करेक्ट नहीं किया गया तो SE को ज्यादा खरीदार नहीं मिल पाएंगे। इस वजह से कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि 4 इंच के SE का 16GB मॉडल 39,000 रुपए का है, जबकि आईफोन 6 31,000 रुपए और आईफोन 6एस 40,500 रुपए में उपलब्ध है। ऐसा करने बाद आईफोन के सभी मॉडल्स के बीच कीमतों के लेकर एक अच्छा खासा अंतर आ जाएगा। कंपनी ने आईफोन 5एस के दाम भी 22 फीसदी बढ़ा दिए हैं, जिसके बाद अब मौजूदा 18,000 रुपए से बढ़कर इसकी कीमत 22,000 रुपए हो गई है। अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कंपनी कॉरपोरेट ऑफर्स और ईएमआई की योजना बना रही है।