नए iPhone को टक्कर देगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन

  • नए iPhone को टक्कर देगा Xiaomi का यह स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, June 4, 2016-11:16 AM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल द्वारा हालिया लांच हुए आईफोन SE के बाद अब Xiaomi अपने 4.3 इंच स्मार्टफोन पर काम कर रही है। चीन की वेबसाइट वीबो पर Xiaomi के नए प्रोजेक्ट को लेकर यह जानकारी दी गई है और यह भी बताया गया है कि इस फोन का नाम Mi Mini हो सकता है।
 
वीबो पोस्ट की मानें तो इस नए Xiaomi स्मार्टफोन में 4.3 की HD डिस्प्ले होगी जिसमें 1.8GHz स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा। यह फोन 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। साथ ही फोन में 3.0 स्टैंडर्ड क्विक चार्ज तकनीक होगी और 2350mAh की बैटरी से लैस होगा।
 
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोस्ट के साथ ही Xiaomi के Mi5 स्मार्टफोन की तस्वीर दी गई है। mi का ये छोटा स्मार्टफोन 275 डॉलर कीमत का होगा। iPhone SE के लांच ने इस बात को साबित कर दिया कि छोटी स्क्रीन स्मार्टफोन की अलग जगह और लोकप्रियता है। हालांकि वीबो के इस पोस्ट पर अभी तक कंपनी ने कोई रुख साफ नहीं किया है लेकिन वीबो को पोस्ट से Xiaomi के नए फोन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

Latest News