एक छोटी सी ट्रिक के साथ iPhone काम करेगा ओर भी तेज़ !

  • एक छोटी सी ट्रिक के साथ iPhone काम करेगा ओर भी तेज़ !
You Are HereGadgets
Saturday, February 6, 2016-4:22 PM

जालंधर: स्लो स्मार्टफोन से हर कोई परेशान रहता है और अगर बात हो iPhone की हो तो समस्या का हल बहुत ज़रूरी होता है। हम पहले भी आपको अपने iPhone को फास्ट करने के  बारे ट्रिक्स बताते आ रहे हैं और इस बार भी एक आसान ट्रिक के ज़रिए आप अपने iPhone को स्मूथली काम करने के काबिल बना सकते हो। नीचे दिए स्टेप्स को आप आईपैड पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Step1 

आपने iPhone की मेमोरी चैक करो। 

Step2

मेमोरी चैक करने के बाद फ़ोन को अनलाक करने के बाद फ़ोन के पॉवर बटन को दबा कर रखो, जब तक पॉवर आफ का टेक्स्ट नहीं दिखाई पड़ता।

Step 3

अब बिना फोन को आफ किए और न ही कैंसल पर क्लिक किए प्रैस होम बटन को पैस्स कर कर रखो, जब तक होम स्क्रीन शो नहीं हो जाती। इस के बाद फोन की मेमोरी चैक करो। आप देखोगे कि आपके iPhone की फोन मेमोरी में इजाफा हुआ होगा। इस तरह करन के साथ आपका iPhone पहले की अपेक्षा स्मूथली काम करेगा। 


Latest News