जापानी कंपनी ने भारत में लांच किए कम कीमत वाले प्रोजेक्टर

  • जापानी कंपनी ने भारत में लांच किए कम कीमत वाले प्रोजेक्टर
You Are HereGadgets
Friday, June 10, 2016-3:26 PM

जालंधर - जापान की मल्टी-नेशनल कंपनी BenQ ने भारत में अपने नए W2000 और W3000 प्रोजेक्टर्स को लांच कर दिया है, जिनमें से W2000 मॉडल की कीमत 1,25,000 रुपए और W3000 मॉडल की कीमत 1,50,000 रुपए रखी गई है।

इन प्रोजेक्टर्स को Rec.709 HDTV स्टैण्डर्ड और ट्रू कलर दिखाने के लिए बनाया गया है। BenQ का कहना है कि यह नए प्रोजेक्टर्स लाइव यूरोपियन चैंपियनशिप्स में HDTV क्वालिटी की ब्राडकास्टिंग कर सकते हैं। 

इनसे आप 100-इंच 2.5 मीटर्स की दूरी तक आसानी से 1080 पिक्सल फुल HD पिक्चर क्लैरिटी देख सकते हैं। एक्यूरेट कलर रिप्रोडक्शन के साथ इनमें MaxxAudio की सिनेमामस्टर ऑडियो दी गई है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह ऑडियो टेक्नोलॉजी बॉस और ट्राबल को बूस्ट करेगी जिससे नेचुरल लिसनिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इनसे आप प्रेजेंटेशन के दौरान 100-इंच की तस्वीरों कोे भी आसानी से डिस्पले कर सकते हैं।


Latest News