Wednesday, June 29, 2016-11:57 AM
जालंधर - जीप इंडिया की वेबसाइट के मुताबकि ग्रैंड चेरोकी SUV भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान लांच कर दी जाएगी। भारत में जीप की इस दमदार एसयूवी के दो वेरियंट, लिमिटेड और समिट, उतारे जाएंगे। इन दोनों वेरियंट्स के अलावा चेरोकी के परफॉर्मेंस वर्जन 'एसआरटी' को भी लांच किया जाएगा।
ग्रैंड चेरोकी की खासियतें -
डिजाइन -
जीप की इस SUV के सारे वेरियंट्स में एलईडी टेललैम्प्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो लिमिटेड वेरियंट में 18 इंच के वील्स जबकि समिट और एसआरटी वेरियंट में 20 इंच के वील्स लगे हैं।
इंजन -
इस एसयूवी में 3.0 लीटर इकोडीजल V6 इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम 243पीएस की ताकत जेनरेट करता है, साथ ही इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस इंजन से यह कार 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी।
डिस्प्ले स्क्रीन -
स्क्रीन की बात करें तो लिमिटेड वेरियंट में 5-इंच टचस्क्रीन वाला यू-कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। समिट और एसआरटी में यही सिस्टम 8.4 इंच की स्क्रीन और नेविगेशन सपोर्ट के साथ मिलेगा। म्यूजिक के लिए एसआरटी में 19 स्पीकर वाला हारमन कॉर्डन सिस्टम दिया जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स -
ग्रैंड चेरोकी के सभी वेरियंट्स में अधिकांश सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनमें ड्यूल फ्रंट, ड्राइवर नी (घुटने) प्रोटेक्शन और साइड कर्टन एयरबैग मौजूद हैं। इसके अलावा हिल असेंड और डिसेंड, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऐंटि-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रेन ब्रेक सपोर्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा समेत कई अन्य फीचर्स भी मौजूद हैं।
कंपनी इन सभी वेरियंट पर दो साल, अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा देगी। इन गाड़ियों की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।