Wednesday, June 29, 2016-1:09 PM
जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने नया Nubia 11 स्मार्टफोन लांच किया है। यह स्मार्टफोन दो वर्जन्स में उपलब्ध होगा, जिसमें 4GB RAM, 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को करीब 25,459 रुपए में और 6GB RAM, 128GB स्टोरेज वैरिएंट को करीब 35,646 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा। इसकी बिक्री 6 जुलाई से शुरू होगी।
इस स्मार्टफोन की खासियतें -
डिस्प्ले - 5.5 इंच (1080p) HD
प्रोटेक्शन - कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3
प्रोसेसर - 2.15Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 क्वाड-कोर
ओ.एस - nubia UI 4.0 UI बेस्ज ओन एंड्रॉयड M
कैमरा - ड्यूल LED फ्लैश के साथ 16 MP रियर, 8 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 200 GB
बैटरी - 3000mAH
नेटवर्क - 4G
चार्जिंग पोर्ट - USB Type-C (क्विक-चार्ज 3.0 फीचर से लैस)