यह है टाइटन की पहली स्मार्टवॉच

  • यह है टाइटन की पहली स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Thursday, January 21, 2016-3:27 PM

नई दिल्लीः टाटा समूह की टाइटन कंपनी ने स्मार्टवॉच सिग्मेंट में कदम रखते हुए आज ‘जुक्स्ट’ लांच किया जिसकी कीमत 15995 रुपए से 19995 रुपए के बीच है। कंपनी ने बताया कि जुक्स्ट देखने में पारंपरिक घड़ी जैसी है, लेकिन इसमें स्मार्टवॉच के फीचर हैं।

कंपनी ने इसे तकनीकी क्षेत्र की वैश्विक कंपनी एचपी के साथ मिलकर बनाया है। टाइटन कंपनी के प्रबंध निदेशक भास्कर भट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वॉचेज एंड एक्सेसरीज) एस. रविकांत तथा एचपी के प्रबंध निदेशक (वीयरबल्स एंड स्मार्ट प्लेटफॉर्म्स) श्रीधर सोलूर ने इसे पेश करते हुए बताया कि यह मिंत्रा पर 21 जनवरी से उपलब्ध होगा जबकि टाइटन की वेबसाइट पर इसकी प्रीबुकिंग की जा सकती है। इस स्मार्टवॉच में इंकमिंग कॉल नोटिफिकेशन के साथ ई-मेल और सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्प, ट्विटर, लिंक्डइन) नोटिफिकेशन पढऩे, टेक्स मैसेज पढऩे की सुविधा दी गई है। 

अन्य फीचरों में कैलेंडर के साथ अपटूडेट रहने और अप्वाइंटमेंट रिमाइंडर, पांच दिन का पावर रिजर्व, ऑटोमेटिक टाइम जोन एड्जस्टमेंट, फिटनेस मॉनिटरिंग, प्रिविलेज रिवील और हर तरह के नोटिफिकेशन के लिए विशिष्ट वाइब्रेशन पैटर्न शामिल है।

 

Latest News