KTM ने सुपर एडवेंचर 1290 बाइक को री लांच किया

  • KTM ने सुपर एडवेंचर 1290 बाइक को री लांच किया
You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-12:45 PM

जालंधर - ऑस्ट्रिया की बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी KTM ने अपने 1290 सुपर एडवेंचर मोटरसाइकिल को दोबारा US में पेश कर दिया है। इस बाइक को सबसे पहले 2014 में दिखाया गया था लेकिन इसके रियर शॉक में अॉयल लीक होने की प्रोबलम आने की वजह से इसे तब लांच नहीं किया गया।  

BMW के R1200 GS एडवेंचर बाइक सेगमेंट में अब इस बाइक को दोबारा पेश किया गया है, हालाकि यह बाइक R 1200 GS बाइक से 101cc ज्यादा क्षमता वाली है। इस बाइक में कई हीई-टेक फीचर्स मौजूद हैं जैसे मल्टी-मोड सेमि-एक्टिव सस्पेंशन्स, हिल होल्ड तकनीक और ABS सिस्टम आदि।
इंजन -
इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में 1.3 लीटर का (1301cc) v-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है, जिससे यह बाइक 177 hp की पावर जनरेट करती है।
क्या-क्या किए गए हैं बदलाव -
1. KTM की यह बाइक 2014 में दिखाए गए मॉडल की तरह ही है लेकिन एयरोडायनामिक डिजाइन को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट डिजाइन को बदला गया है। 
2. इम्प्रूवड इंजन से यह बाइक 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.2 सेकिंड में पकड़ लेती है।
इसको लेकर KTM का कहना है कि कंपनी इस बाइक के टाइप की अप्रूवल लेने के बाद ही इसे भारत में इम्पोर्ट करेगी।  


Latest News