Wednesday, June 8, 2016-12:06 PM
जालंधर: इंटरनैट कॉलिंग क लिए सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प वाइबर ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस के लिए अपडेट जारी किया है जिसमें कई नई फीचर मौजूद हैं। इस अपडेट के मुख्य आकर्षण जिफ इमेज स्पोर्ट और बैकअप-रीस्टोर फीचर हैं।
नए अपडेट के बाद यूज़र टेक्स्ट हिस्ट्री को मैनुअली सेव कर पाएंगे, यानी भविष्य में किसी कारणवश एप्प रीइंस्टॉल करने की स्थिति में सारे मैसेज को फिर से स्टोर करना संभव होगा। ब्लॉग में लिखा है, "वाइबर IOS और एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर टेक्स्ट मैसेज हिस्ट्री को क्लाउड सर्विस (आईक्लाउड या गूगल ड्राइव) पर सेव कर पाएंगे। वे बाद में इसी फोन नंबर पर रीस्टोर भी कर पाएंगे। चाहे उस नंबर को किसी और डिवाइस पर ही एक्टिवेट ही क्यों ना किया जा रहा हो, बस ऑपरेटिंग सिस्टम अलग नहीं होना चाहिए।"
इसके अलावा एप्प में मनी ट्रांसफर के लिए वेस्टर्न यूनियन टेक को इंटिग्रेट किया गया है। इस सेवा का फायदा 200 देशों के यूजर उठा पाएंगे। यूजर अब इन देशों में वेस्टर्न यूनियन एजेंट को कैश भेज पाएंगे। 50 देशों में तो बैक अकाउंट में भी कैश भेजना एप्पल के स्मार्टवॉच पर भी इस एप्प को चलाना संभव होगा।