आपके कपड़ों को संभालने में मदद करेगी यह मशीन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Wednesday, June 8, 2016-11:21 AM

जालंधर - अक्सर हम लोग घरों में देखते हैं कि ज्यादातर कपड़े इधर-उधर बिखरे रहते हैं जिन्हें संभालने के लिए औरतों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात पर ध्यान देते हुए Foldimate कंपनी ने एक ऐसी आटोमेटिक क्लोथ फोल्डिंग मशीन विकसित की है जो घर में आपके कपड़ों को संभालने में मदद करेगी।

इस मशीन में आपको बस इसके क्लिप पर अपनी टी-शर्ट और पेंट को टांगकर इसे ओन करना होगा, जिसके बाद यह मशीन रोबोटिक हैंड की मदद से कपड़े को अंदर खींच लेगी और उसे सही तरीके से फोल्ड कर देगी। इसके नेक्सट प्रोसेस में कपड़े को स्टीम ट्रीटमेंट और इस पर परफ्यूम स्प्रे किया जाएगा। इसके बाद कुछ ही समय में इसकी स्क्रीन पर ट्रे फुल शो होगा और प्रेस किए गए कपड़े इस मशीन से बाहर आ जाएंगे।

इसके क्रिएटर्स का कहना है कि यह मशीन आपके कपड़ों को दोगुनी तेजी से प्रेस कर देगी। उम्मीद की गई है कि इस मशीन को अगले साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत $850 होगी। इस मशीन की उपर दी गई वीडियो में आप इसे एक T-शर्ट को ओपरेट करते हुए देख सकते हैं।


Latest News