लेम्बोर्गिनी को तोड़कर बना दी शानदार Batmobile

  • लेम्बोर्गिनी को तोड़कर बना दी शानदार Batmobile
You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-10:22 AM

दमदार इंजन की मदद से कर सकती है हवा से बातें 

जालंधर : अगर आप भी बैटमोबिल कार के दीवाने हैं और इसे खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यदि आपके पास भी पैसे हैं तो अब आप भी बैटमोबिल कार को खरीद सकते हैं। साल 2015 की वीडियो गेम बैटमैन : अरखाम नाइट (Batman: Arkham Knight) पर आधारित बैटमैन कॉमिक्स से Caresto को इस कार को बनाने की प्रेरणा मिली है। इस बैटमोबिल ने गुमबॉल 3000 (Gumbal 3000) सुपरकार रेस में हिस्सा लिया जो पब्लिक रोड पर होती है। 

बैटमोबिल को बनाने के लिए कार निर्माता Caresto ने लेम्बोर्गिनी को ध्वस्त कर इस शानदार कार को बनाया है। बैटमोबिल बाहर से देखने पर जितनी बेहतरीन लगती है अंदर से भी कुछ कम नहीं है। वैसे तो ऐसे बनाई गई कारों का डिजाइन तो बढिय़ा होता है लेकिन इनमें वह कम्फर्ट नहीं मिलता जो अन्य कारों में होता है लेकिन बैटमोबिल में बाहरी डिजाइन के अलावा कार के अंदर ड्राइव और पैसेंजर के कम्फर्ट का भी ख्याल रखा गया है। जहां तक बात बैटमोबिल की पावर की है तो वह भी कम नहीं है। आइए करीब से जानते हैं बैटमोबिल के बारे में - 

- इस कार को बनाने के लिए कम्प्यूटर की मदद से फुल स्केल मोड्यूल्स का प्रयोग किया गया है। इसका डिजाइन ‘अरखाम’ पर आधारित है।  

- कार की सारी बॉडी को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। कार्बन फाइबर ऐसा मैटीरियल है जो एल्यूमिनियम से भी हल्का होता है लेकिन इसकी मजबूती बेहद ज्यादा होती है। 

-इसमें 560 हार्सपावर का पावरफुल वी10 इंजन लगा है जो इस कार को 202 मील (325 किलोमीटर) प्रति घंटा की रफ्तार पर चलने में मदद करता है। 

- इसके अंदर लगी ब्लैक लैदर सीटों के साथ एल.ई.डी. लाइट्स, फर्श और पैडल रियल बैटमोबिल का एहसास करवाएगी। 

- ड्राइवर के बैटमोबिल के अंदर जाने के लिए लगा दरवाजा किसी फाइटर प्लेन जैसा लगता है जो ऊपर की तरफ खुुलता है तथा इलैक्ट्रिकली ऑप्रेट होता है। 

- इस बैटमोबिल में पावर स्टेयरिंग, साऊंड सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल्स इस स्पैशल कार में अन्य कारों जैसा एहसास करवाते हैं। 

- यह कार देखने में बड़ी लगती है क्योंकि इसका व्हीलबेस लगभग 11 फुट है। 

- बैटमोबिल ने अपने सफर की शुरूआत 1 मई से डबलिन में शुरू हुई गुमबॉल 3000 रैली से की थी जो 7 मई को रोमानिया स्थित बुखारेस्ट में खत्म हुई।


Latest News