सोनी ने लांच किया 4K HDR सिनेमा प्रोजेक्टर

  • सोनी ने लांच किया 4K HDR सिनेमा प्रोजेक्टर
You Are HereGadgets
Tuesday, May 10, 2016-9:42 AM

जालंधरः विभिन्न इलैक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने आज 4K HDR क्षमता वाले VPL-VW320ES  होम सिनेमा प्रोजेक्टर लांच किया, जिसकी कीमत छह लाख 63 हजार 300 रुपए है। 

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि HDR तकनीक के अपग्रेड के साथ VPL-VW320ES उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम इमेज क्वालिटी का अनुभव प्रदान करेगा तथा इससे होम प्रोजेक्टर के सभी उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सिनेमाई अनुभव मिलेगा।   
 
उसने कहा कि सिनेमा के शौकीन लोग इसके साथ HDR कंटेंट का आनंद उठा पाएंगे। 4K HDR ग्राहकों को स्टैंडर्ड एचडी चार गुणा बेहतर गुणवत्ता का कंटेंट देता है। उसने बताया कि नए एवं पुराने दोनों उपभोक्ताओं के लिए फर्मवेयर अपडेट इस महीने के अंत तक उपलब्ध हो जाएगे। 
 

Latest News