लावा ने पेश किया 1500 रुपए का फीचर फोन

  • लावा ने पेश किया 1500 रुपए का फीचर फोन
You Are HereGadgets
Wednesday, March 30, 2016-9:37 AM

नई दिल्लीः मोबाइल फोन निर्माता कंपनी लावा इंटरनेशनल ने भारतीय बाजार में  अपना पहला फीचर फोन केकेटी अल्ट्रा प्लस यूनियन पेश किया, जिसकी कीमत 1500 रुपए है। 

कंपनी के प्रमुख (उत्पाद) गौरव निगम ने यहां इसे पेश करते हुए बताया कि 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन है। इसमें 1750 एमएएच की बैटरी है, जिससे एक बार चार्ज करने के बाद 18 घंटे तक कॉल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि डुअल सिम एवं डुअल चार्जिंग सिस्टम आधारित इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 मेगाबाइट की है, जिसे एसडी कार्ड के जरिये 32 गीगाबाइट तक बढ़ाई जा सकती है। इसके अन्य आकर्षक फीचर में वायरलेस एफएम शामिल है।


Latest News