Tuesday, March 29, 2016-5:39 PM
जालंधर: मर्सिडीज अपनी लग्जरी कारों की परफॉर्मेंस को लेकर पूरी दुनिया में जानी जाती है हाल ही में कंपनी ने अपने एस क्लास सेगमेंट के चाहने वालों के लिए नई एस 400 लॉन्च कर दी है जिसकी भारत में कीमत 1 करोड़ 31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम हैदराबाद) है। इस कार को खास तौर पर उनके लिए बनाया गया है जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ एस क्लास की तरह स्टाइल और फीचर चाहते हैं।
मर्सिडीज एस 400 में वी 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 328 बीएचपी की पावर देता है। 7 कलर एम्बिएंट लाइटिंग के साथ इस कार में एयर सस्पेंशन, फोर-जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 24 स्पीकर बर्मेस्टर (Burmester) साउंड सिस्टम, रेन सेंसिंग पैनोरेमिक सनरूफ और पार्किंग असिस्ट के फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी की बात की जाए तो इस कार में 8 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, अटेंशन असिस्ट और मर्सिडीज PreSafe सेफ्टी टेक्नोलॉजी आदि फीचर दिए जा रहे हैं। पावर के मामले में ये कार जरूर मौजूदा एस क्लास से कम है लेकिन लग्जरी फीचर्स के मामलों में यह पीछे नहीं हैं। मर्सिडीज की तरफ से इस साल लॉन्च की गई यह तीसरी कार है।